About the journal

संपादकीय नीति:

  • ‘पूर्वोत्तर सृजन पत्रिका’ पूरी तरह अवैतनिक और अव्यावसायिक हिंदी ई-पत्रिका है, जिसका प्राथमिक और मौलिक उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत की विभिन्न भाषाओं में मौजूद साहित्य, संस्कृति, दर्शन एवं कला संबंधी प्रामाणिक ज्ञान की प्रस्तुति है।
  • रचना के प्रकाशन संबंधी अंतिम निर्णय संपादक मंडल द्वारा लिया जाएगा।
  • प्रकाशित रचनाओं के विचार लेखकों/रचनाकारों के हैं, संपादकों का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।
  • पत्रिका से संबंधित किसी भी प्रकार के विवाद का न्यायिक स्थल गुवाहाटी होगा।